¡Sorpréndeme!

Jharkhand Election 1st Phase Voting : झारखंड चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, Mahua Majhi की अपील |वनइंडिया

2024-11-13 40 Dailymotion

Jharkhand Election Voting: झारखंड में विधानसभा चुनाव (jahrkhand first phase voting) के पहले चरण के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण के लिए राज्य की कुल 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा आज 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। आज कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इसमें झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन (champai soren), पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और महुआ माजी जैसे नेता शामिल हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के (mahua majhi) पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया। इस चरण में 81 में से 43 सीटों के लिए वोटडाले जाएंगे।



#JharkhandElectiVoting #jahrkhandfirstphasevoting #mahuamajhi #Hemantsoren #JMM #BJP #PMModi #Congress
~PR.85~ED.105~HT.334~